बाइक सवार सेल्समैन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सिर कुचलने से दर्दनाक मौत

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिल्लारपुर चौराहे के पास एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक चालक का सिर वाहन के नीचे आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव शर्मा उम्र 28 साल निवासी भिंड करैरा मे कीटनाशक दवाईयों के सेल्समैन का काम करता था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक अपने काम से कीटनाशक दवाई की दुकानों पर जाने के लिए निकला होगा तभी रास्ते मे ये हादसा हो गया।
युवक को किसी भारी वाहन ने टक्कर मारी है, जिसके टायर के नीचे आ जाने से युवक का सिर पूरी तरह क्षवविक्षत हो गया। घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने से जाम जैसे हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जाम खुलवाया।