शिवपुरी
बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर बायपास पर बालाजी धाम के पास बाइक सवार को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार अशोक जाटव पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 30 साल निवासी ठकुरपुरा बीती रात अपने एक अन्य साथी छोटू जाटव उम्र 25 साल निवासी ठकुरपुरा के साथ अपने काम की साइट से घर लौट रहा था, तभी बालाजी धाम के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक छोटू जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अशोक जाटव को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।