बाइक सवारों में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 15 वर्षीय बालिका की मौत, 2 घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक 15 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार 2 अन्य युवक घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार वंदना आदिवासी पुत्री मुकेश आदिवासी उम्र 15 साल निवासी निवोदा कुछ दिन पहले शिवपुरी के नोहरी क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के यहां आई थी। आज वंदना अपने 2 चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव निवोदा जा रही थी।
उसी समय बड़ा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 15 साल की बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।