बहु को जेठ ने कार से कुचलने का प्रयास किया, कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ठंडी सड़क पर बाइक सवार भाई-बहन को एक कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया हालांकि कार चालक अपने इरादे में कामयाब नही हो सका और बाइक सवार को कोई चोट नही आई। महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई और बताया कि कार चालक उसका जेठ है।
जानकारी के अनुसार श्वेता लोधी पत्नी विवेक लोधी ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले विवेक लोधी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक चला लेकिन फिर ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और कुछ समय बाद पति का देहांत भी हो गया। महिला का कहना है कि इस बीच करीब 5 लाख रुपये उनको दिए भी लेकिन इसके बाद भी उनकी मांग और बढ़ने लगी थी। जिस कारण महिला ससुराल छोड़कर 6 माह से अपने ताऊ के यहां रह रही है।
महिला ने फिजिकल थाने में ससुरालियों के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया था। जिसका कोर्ट में केस चल रहा है जिसकी कई तारीख भी हो चुकी है। आज महिला अपने भाई सत्येंद्र लोधी के साथ कोर्ट की तारीख में गई थी। कोर्ट से अपने भाई के साथ वापस जा रही थी तभी ठंडी सड़क पर महिला के भाई की बाइक में उसके जेठ ने कार से टक्कर मार दी और उसे कुचलने का प्रयास किया लेकिन उनकी जान बच गई जिसके बाद महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर अपने जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।