बहन से झगड़ा कर घर से लापता हुए 9 वर्षीय बालक का शव तालाब में मिला।

शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ऐनपुरा में बीते रोज बिना बताए घर से लापता हुए एक 9 वर्षीय बालक का शव शुक्रवार की सुबह गांव के ही तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बालक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बालक की तालाब में डूबने से मौत की ख़बर लगते ही गांव में मातम छा गया। बालक 4 बहनों में एकलौता भाई था। बताया जा रहा है की एक दिन पहले मृतक महावीर कुशवाह पुत्र विवेक कुशवाह उम्र 9 वर्ष निवासी ऐनपुरा का गुरुवार की शाम अपनी बड़ी बहन से खाने को लेकर विवाद हो गया था।
झगड़े के बाद महावीर गुस्सा होकर घर से बाहर चला गया था। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा महावीर को गांव सहित आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों और पुलिस ने जब तालाब में तलाश की तब बालक का शव तालाब में मिला।