बस स्टैंड पर बच्ची से रेप: दादा-दादी फल लेकर लौटे तो खून से सनी मिली 9 साल की मासूम, आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। शहर की छवि को शर्मसार करने वाली ख़बर पोहरी बस स्टैंड से है जहां बीति रात अहमदाबाद से भितरवार के लिए निकले दादा-दादी अपने पोता-पोती के साथ पोहरी बस स्टैंड पर रुके हुए थे जहाँ आरोपी ने 9 साल की मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता है। दादा-दादी अपने 9 वर्षीय पोती और 5 वर्षीय पोते के साथ अहमदाबाद से भितरवार के निकट स्थित अपने गांव के लिए निकले थे। मजदूरी का कुछ पैसा बकाया लेना था इसलिए मासूम का पिता पैसा लेने के लिए अहमदाबाद रुक गया था।
बीती रात शिवपुरी से भितरवार के लिए बस नही मिलने से परिवार वहीं बस स्टैंड पर रुक गया। रात में जब दादा-दादी बच्चों को छोड़कर फल लेने गए तभी आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दंपति जब लौटे तो बच्ची रोती हुई मिली और उसके खून निकल रहा था। बच्ची ने सारी बात बताई जिसके बाद दंपति बच्ची को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे यहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रात में ही घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर कई लोगों को राउंडअप किया और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी कृष्णपाल सिंह रावत उम्र 35 साल ने अपना जुल्म कबूल कर लिया। आरोपी बस स्टैंड पर कचरा उठाने और बस की साफ सफाई का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।