शिवपुरी

बलारी माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर बैठक आयोजित, नेशनल पार्क में टाइगर होने से सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर हुई बात

शिवपुरी। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में ग्राम बलारपुर स्थित बलारी माता मंदिर पर धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में आयोजन के दौरान सभी व्यवस्थाएं बनी रहे। इस उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों और मंदिर मेला आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि यह धार्मिक मेला लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। बड़ी संख्या में इस मेले में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस धार्मिक आयोजन के दौरान सभी व्यवस्थाएं बनी रहे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो, इसके लिए सभी को मिलकर बेहतर तैयारी करें। क्योंकि मंदिर माधव नेशनल पार्क एरिया में स्थित है और अभी नेशनल पार्क में टाइगर भी है इसे भी ध्यान में रखना होगा।

बलारी माता मंदिर समिति के सदस्यगण भी व्यवस्थाओं को लेकर सचेत रहें। प्रसाद की दुकानें नेशनल पार्क की सीमा से बाहर लगाने का प्रयास होना चाहिए जिससे यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी और पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थल रहेगा। साथ ही लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे बैण्ड व पॉलिथीन का उपयोग न किये जाने एवं पशु बलि प्रतिबंधित है। अभी गर्मी का समय शुरू हो गया है इसलिए प्रसादी अथवा भण्डारा वन क्षेत्र में न बनाने के लिए भी श्रद्धालुओं से अपील करें। इन व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम, एसडीओपी, जनपद सीईओ और फॉरेस्ट के अधिकारियों को मौके पर संयुक्त निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

मंदिर के महंत ने बताया कि 03 अप्रैल से 05 अप्रैल तक मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षाकृत अत्यधिक रहेगी। अभी रास्ते में कुछ जगह गड्ढे हैं जिन्हें ठीक कराया जाए। साथ ही मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल हेतु पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था हेतु दल गठित किया जाकर ड्यूटी लगाई जाए। मंदिर के आस-पास महिला व पुरुष प्रसाधन एवं फायर ब्रिगेड्स की समुचित व्यवस्था की जाए। बलारी माता मंदिर मेला ग्राउण्ड, पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों पर बैरीकेटिंग हेतु आवश्यकतानुसार बैरीकेट्स की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं। आकस्मिक चिकित्सीय दल मय दो एम्ब्यूलेंस सहित ड्यूटी लगाई जाएगी। मेले के दौरान आवागमन हेतु निर्धारित मार्गों के अतिरिक्त अन्य मार्गों पर बैरिकेटिंग कराई जाएगी।

मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने हेतु आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की भी ड्यूटी रहेगी। मेले के दौरान निर्वाध रूप से विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!