फिजीकल थाना पुलिस ने कर्बला के पास पकड़ी 20 पेटी देशी शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। बीते रोज फिजीकल थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक कार क्रमांक डी एल 8 सी एक्स 9069 मे कुछ लोग अवैध शराब बेचने के लिये ले जा रहे हैं उक्त सूचना पर थाना प्रभारी फिजीकल द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान करबला चौराहे के पास वाहन चैकिंग लगाई गई।
वाहन चैकिंग के दौरान कार क्रमांक डी एल 8सी एक्स 9069 आई जिसे रोकर चैक किया गया तो उसमे से 20 पेटी देशी प्लेन शऱाब कीमत 70,000 रु की मिली कार मे तीन लोग मिले जिनके नाम पते 1.केदार लोधी पिता लखनलाल लोधी उम्र 36 साल नि राजपुर थाना पिछोर 2.कमल लोधी 3.मगंल लोधी होना बताया। पुलिस द्वारा अवैध शराब को जप्त कर उक्त आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट मे कार्यवाही की है।
बदरवास थाना पुलिस ने पकड़ी 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब
इसी क्रम मे पुलिस थाना बदरवास द्वारा मुखबिर की सूचना पर से कंजर डेरा ग्राम लिलवारा से आरोपिया कन्या बाई पत्नी स्व. जितेन्द्र कंजर उम्र 30 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम लिलवारा से घर मे 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 8000 रुपये की अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की है।