फिजिकल थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा “मेरा मन जिंदगी से भर गया है”

शिवपुरी। फिजिकल थाना अंतर्गत घोसीपुरा निवासी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के स्वजन ने पुलिस और डाक्टरों से फांसी लगाने की बात छिपाई। ऐसे में डाक्टर उसे उचित उपचार ही प्रदान नहीं कर सके और छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घोसीपुरा निवासी कक्षा 11वीं की छात्रा प्राची पुत्री राजू शाक्य उम्र 17 वर्ष को सोमवार की दोपहर उसके स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां स्वजन ने डाक्टरों को बताया कि प्राची अचानक बेहोश हो गई। डाक्टरों को मामला संदिग्ध नजर आया तो डाक्टर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जब पुलिस ने विवेचना शुरू की तो छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने उल्लेख किया है कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। मेरा मन मेरी जिंदगी से भर गया है। मेरे घर वाले या अन्य लोगों पर आरोप नहीं लगाए जाएं। मैं आत्महत्या कर रही हूं।
पुलिस ने शव का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है। जब मृतिका के स्वजन से गले में चोट के निशान के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि भाई-बहन के बीच झगड़ा होने के कारण गले पर निशान बन गए होंगे। फिजिकल थाना एसआइ कुसुम गोयल का कहना है कि स्वजन मृतिका के शव का पीएम नहीं करवाना चाहते थे, इसलिए घटना को छिपा रहे थे। जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने ही सुसाइड नोट उपलब्ध करवाया।