शिवपुरी
फिजिकल थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र निवासी 18 वार्षिक युवती के साथ उसके पड़ोसी ने अपने घर पर बुलाकर रेप की बारदात को अंजाम दिया है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने फिजिकल थाने में दर्ज कराई।
संजय कॉलोनी निवासी एक 18 साल की युवती के साथ पड़ोसी ने रेप किया। युवती ने फिजिकल थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह आरोपी को 10 साल से जानती थी। पडोसी होने के नाते बोलचाल और घर आना-जाना भी था। पड़ोसी ने 28 अगस्त की रात मुझे अपने घर फोन कर बुला लिया था, जहाँ उसने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। लड़की ने ये बात किसी को नहीं बताई लेकिन 31 अगस्त को फिर पड़ोसी उसे घर बुलाने लगा। जब 1 सितम्बर को उसके पिता बाहर से अपने काम कर लौटे इसके बाद उसने उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।