फतेहपुर निवासी युवक ने अपने घर में लगाई फांसी, मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर निवासी एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। जिसे गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र सीताराम धाकड उम्र 30 साल निवासी ग्राम खरई वर्तमान निवासी फतेहपुर एक कच्चे घर मे अपने परिवार के साथ रहता था, और हलवाई का काम करता था। युवक शराब का आदि था। मृतक की बेटी ने बताया कि आज सुबह से शराब पीने के बाद मनोज ने अपने कच्चे घर की मयार पर चद्दर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
जब मृतक की बेटी अंजली ने देखा तो तत्काल उसे नीचे उतारा और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची परंतु तब तक देर हो गई थी। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।