शिवपुरी
फतेपुर क्षेत्र में वैशाली गार्डन के पीछे पुरानी रंजिश के चलते युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली गार्डन के पीछे गणेश कॉलोनी फतेहपुर निवासी युवक पर आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन ने थाने पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत दर्ज करा दी है।
जानकारी के अनुसार चंदू राजावत पुत्र राय सिंह राजावत निवासी गणेश कॉलोनी फतेहपुर बीती रात फतेहपुर रोड़ स्थित वैशाली गार्डन के पीछे बैठा हुआ था तभी पुरानी रंजिश के चलते निक्की गुर्जर पुत्र हाकिम गुर्जर और उसके साथ 8-10 अन्य साथियों ने चंदू के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।