प्रीतम लोधी सहित एक दर्जन लोगों ने राजीनामा का दबाब बनाते हुए युवक के साथ की मारपीट, एसपी से की शिकायत

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पूरणखेड़ी में एक युवक की बीती रात गांव के दबंगों ने राजीनामा का दबाव बनाते हुए मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत लेकर युवक अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा।
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र प्रजापति निवासी पुरनखेड़ी बीती रात करीब 8:30 बजे जब गांव की पुलिया के पास से गुजर रहा था तभी धर्मेन्द्र लोधी ने सिर पर कट्टे की नाल रख दी और दिनेश ने मुंह बंद कर दिया और अन्य आरोपियों ने मिलकर लाठी से मारपीट की, कट्टे की नाल फिसलकर फरियादी की आंख में लगी जिससे आंख में गंभीर चोट आई है। आरोपियों का कहना था कि तू रिपोर्ट करने गया तो तुझे रास्ते में ही खत्म कर देंगे और गांव में नहीं रहने देंगे और डरा धमकाकर फरियादी से राजीनामा करने की हाँ करवा ली तब उसे छोड़ा।
बीते 18 सितम्बर को भी आरोपी राजीनामा को लेकर मारपीट कर चुके हैं उस दिन की घटना इस प्रकार है। सुबह 7:30 बजे की बात है कि धर्मेन्द्र का भाई रामकृष्ण गांव में दुकान पर शक्कर लेने गया था। फूलसिंह वाले चबूतरा पर बैठा था। तभी उक्त आरोपीगण एकराय होकर और पुराने केस में राजीनामा न करने की रंजिश पर से मारपीट कर खींचकर घर में ले गये और बंद कर दिया।
सूचना मिलने पर फरियादी का पिता गजराज सिंह और माँ राजबाई, भाई दीपक उसे बचाने आ गये तो आरोपीगण प्रीतम लोधी, सोनू लोधी, विट्टू लोधी, देवेन्द्र लोधी, दिनेश लोधी, धर्मेन्द्र लोधी, गौरीशंकर लोधी, रामप्रसाद लोधी निवासी पूरनखेड़ी ने लाठी, सरिया लेकर फरियादी के माता-पिता और भाई पर हमला बोल दिया, जिसमें फरियादी की मां सहित परिवार के सभी सदस्य घायल हुए थे। फरियादी का कहना है कि इसकी शिकायत लेकर हम लुकवासा चौकी पहुंचे तो वहां हमारी कोई सुनवाई नही हुई जिस कारण आज हम एसपी ऑफिस आवेदन देने आए हैं।