प्रशिक्षण अधिकारी ने मांगे थे पैसे, नही दिए तो प्रैक्टिकल में नम्बर काट दिए, ITI के छात्रों ने की शिकायत

शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पोहरी प्रथम वर्ष फिटर ट्रेड फीडर के छात्र आज जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए और बताया कि उनके संस्थान में प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा उनसे नम्बर बढ़ाने के लिए रुपयों की मांग की गई थी। जब हमने नही दिए तो हमे कम नम्बर दिए गए, जबकि अन्य ट्रेड के छात्रों ने पैसे दिए तो उन्हें अच्छे नम्बर दिए गए।
शासकीय आईटीआई पोहरी के फिटर ट्रेड के प्रथम वर्ष के छात्रों का कहना है की 1 अगस्त 2022 को प्रशिक्षण अधिकारी नरेश सिंह नरवरिया द्वारा ट्रेड प्रैक्टिकल में नंबर देने के लिए रूपयों की मांग की गई थी। रिश्वत के रूप में रूपये देने से मना कर देने पर प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रैक्टिकल में कम नंबर दिये गये, तथा अन्य ट्रेड के छात्रों द्वारा जिन्होंने ट्रेड प्रैक्टिकल भी नहीं दिया उनसे रिश्वत के रूप में रूपये लेकर नरेश सिंह नरवरिया द्वारा अच्छे नंबर दिये गये। जबकि फिटर ट्रेड प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा बनाया गया ट्रेड प्रैक्टिकल व वायवा लेने के बाद आशानुसार कम नंबर दिये गये। छात्रों ने इसकी जांच कर ट्रेड प्रैक्टिकल के आधार पर सही नम्बर देने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में प्रशिक्षण अधिकारी नरेश सिंह नरवरिया का कहना है कि छात्रों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं, सभी छात्रों को योग्यता के आधार पर नम्बर दिए गए हैं।