प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर पहुंचे, कूनो पहुंचे चीते, जल्द ही भारत की धरती पर कदम रखेंगे चीते

ग्वालियर। भारत मे 75 साल बाद आज चीतों का आगमन हो रहा है जिसके साथ ही एक बार फिर भारत मे चीता युग की शुरुआत हो रही है। नामीबिया से 8 चीतों को लेकर कल देर शाम उड़ा विशेष विमान आज सुबह ग्वालियर पहुंचा जहां से भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से इन्हें कूनो नेशनल पार्क में लाया जा चुका है।
भारत आए 8 चीतों में 3 नर और 5 मादा चीता शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्वालियर पहुंच चुके है जहां से वह कुछ ही समय मे कूनो के लिए रवाना होंगे और अपने जन्मदिवस पर कूनो नेशनल पार्क में बनाए गए बाड़े में छोड़ेंगे। नामीबिया से विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे चीतों का स्वागत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया साथ ही अपने निरीक्षण में चीतों को विमान से वायु सेना के हेलीकॉप्टर में शिफ्ट कराया। बस कुछ ही समय मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कूनो पहुंचेंगे और भारत की धरती पर एक बार फिर कदम रखेंगे चीते।