पोहरी बस स्टैंड के सामने स्थित होटल के कमरे में मिला युवक का शव- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोहरी बस स्टैंड के सामने स्थित होटल महाकाल में एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसकी लाश कमरे में पलंग पर पड़ी हुई मिली। पुलिस ने लाश को पीएम हाउस में रखवा कर मृतक के स्वजनों को मामले की सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार युवक मैहर सतना निवासी पीयूष पेंडलवार पुत्र केपी पेंडलवार उम्र 36 साल शिवपुरी में किसी कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करता था। वह किसी किराए के मकान में रहता था लेकिन करीब 4 दिन पहले उसने कमरा खाली कर दिया था। वह दूसरा किराए का कमरा ढूंढ रहा था।
इसी के चलते वह 13 जनवरी को होटल महाकाल में यह कह कर रूका कि वह किराए का कमरा खोज रहा है कमरा मिलते ही चैक आउट कर लेगा। इस क्रम में आज वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल के स्टाफ ने उसे कमरे में देखा। वह कमरे में अचेत पड़ा था। होटल के स्टाफ ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस होटल पहुँची। उन्होंने कमरे का गेट खुलवाया। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास पर्स में करीब 2400 रुपये नगद मिले लेकिन कोई सुसाइड नोट उसके पास नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि संभवतः युवक की मौत ठंड के कारण या फिर हार्ट अटैक से हुई होगी। पुलिस के अनुसार के कारणों का स्पष्टीकरण पीएम के बाद हो सकेगा। स्वजनों के शिवपुरी पहुंचने के बाद पीएम कराया जाएगा।