शिवपुरी
पोहरी बस स्टैंड रोड़ पर निकला 5 फीट का मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा- Shivpuri News

शिवपुरी। बारिश के मौसम की शुरुआत होने के साथ ही शिवपुरी शहर में मगरमच्छ निकलने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। पहले भी मगरमच्छ निकलने की कई घटनाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सामने आई। आज शहर के गायत्री कॉलोनी बस स्टैंड रोड़ पर सुबह सुबह ही जब लोग घर से बाहर निकले तो देखा एक मगरमच्छ दुकान के सामने बैठकर आराम फरमाते हुए नजर आया।
इसकी सूचना कॉलोनी वासियों ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी। बहुत समय तक जब टीम नही पहुंची तो क्षेत्र वासियों ने मगरमच्छ की आंखों को कपड़ा व पॉलीथिन डालकर ढक दिया जिससे उसे दिखे नही और वह उसी स्थान पर बैठा रहे। सुबह 10 बजे मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित चांद पाठा झील में छोड़ दिया।