शिवपुरी

पॉलीटेक्निक शिवपुरी के अतिथि व्याख्याताओ ने धरना देकर दिया ज्ञापन, ये हैं मांगे- Shivpuri News

शिवपुरी। पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता विद्वान (व्याख्याता) संघ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि 69 पॉलीटेक्निक एवं 5 इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कार्यरत 946 अतिथि व्याख्याताओं को कैबिनेट निर्णय के बाद भी फिक्स मानदेय न मिलने से आक्रोशित अतिथि व्याख्याताओं ने 5 सितंबर को भोपाल में धरना प्रदर्शन के दौरान महामहिम राज्यपाल और विभागीय मंत्री को ज्ञापन देने के उपरांत 3 दिन के आश्वासन में कार्यवाही न होने से पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने 7 दिवसीय प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल के तीसरे दिन पोलो ग्राउंड शिवपुरी में धरना प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रतिमाह फिक्स मानदेय रू 30000 की मांग की।

यह हड़ताल कार्यक्रम आज 35 पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सामूहिक रूप से किया। बारिश और मौसम के विपरीत प्रभाव के बाबजूद ग्वालियर, भिंड, डबरा, दतिया, श्योपुर, राधौगढ़ पॉलीटेक्निक के अतिथि व्याख्याता उपस्थित हुए। धरने के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश सेन, प्रदेश महासचिव देवीदीन अहिरवार, संयोजक चंबल संभाग के साथ अन्य अतिथि लोकेश पाल, सुघर सिंह जाटव, मनोज शाक्य, लता पचौरी, योगेश गुप्ता, मनीष चौकोटिया, विनोद माहौर, अमन सैनी, रिंकू रजक,ओमप्रकाश सोलंकी, नितिन पिपरोलिया, किशन बाथम, सूरज सिंह, संजीव गिरी, सतीश शर्मा, अपाक्स जिला अध्यक्ष दुबे जी बाथम, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी महासभा गिर्राज धाकड़ अन्य समाजजिक संगठनों ने उपस्थित होकर समर्थन दिया।

मुख्य मांग इस प्रकार है:-

1. अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग (ब – 3) मंत्रालय भोपाल क्र. 284/2462 दिनांक 22/09/2021 सहमति एवं अनुशंसा उपरांत 18.01.2022 को कैबिनेट से पास प्रस्ताव एवं पंजी क्रमांक 281/2022/42- 1 नोटसीट क्रमांक 255 दिनांक 09 फरवरी 2022 मंत्री जी के अनुमोदन उपरान्त फिक्स मानदेय रू. 30000/- प्रतिमाह कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को ही दिया जावे।

2. संचालनालय तकनीकी शिक्षा (DTE) द्वारा मानदेय के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी न करने से संस्था प्राचार्यो में असमंजस स्थिति के कारण छात्रों की पढ़ाई के साथ साथ, अतिथि व्याख्याताओं को नियुक्ति न मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

3. 06.06.2022 के विभागीय पत्र के माध्यम से कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की जानकारी संस्था प्राचार्यों से विभाग द्वारा ली जा चुकी है। अतः पोर्टल चालू कर डाटा को सार्वजनिक किया जावे।

4. पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग अतिथि व्याख्याताओं को 62 साल की अधिकतम उम्र सेवाकाल तक स्थायिव/नियमितीकरण किया जाकर, कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं का अलग कैडर बनाया जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!