पैसे मांगने पर तमन्ना होटल संचालक सहित 4 लोगों के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट- Shivpuri News

शिवपुरी। देहात थानांतर्गत कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर स्थित तमन्ना होटल पर रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने होटल से सामान खरीदने के बाद पैसे मांगने पर होटल संचालक की मारपीट कर दी। इसके बाद उसने होटल पर सामान की तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर तमन्न होटल पर मझेरा निवासी रंजीत गुर्जर पहुंचा। रंजीत ने होटल पर बैठे धर्मेन्द्र राठौर से कोई सामान खरीदा जब उससे सामान के पैसों की मांग की तो वह नाराजगी जाहिर करने लगा। धर्मेन्द्र के अनुसार रंजीत पैसे दिए विना ही गाली गलौंच कर होटल से सामान लेकर चला गया।
कुछ देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैश होकर आया और होटल पर मौजूद धर्मेंद्र, उसके बड़े भाई अशोक राठौर, पिता शंकर राठौर एवं एक अन्य परिचित इरफान खान की मारपीट करने लगा। मारपीट में सभी को चोटें आई हैं।
इसके बाद रंजीत का जब मारपीट से भी मन नहीं भरा तो उसने होटल पर खड़ी कार और होटल के सामान की तोड़फोड़ कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।