पूरणखेड़ी टोल पर टोलकर्मियों ने महाराष्ट्र के परिवार के साथ की मारपीट, बच्ची के सिर में लोहे की रॉड मारी

शिवपुरी। पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर महाराष्ट्र के एक परिवार के साथ टोलकर्मियों मारपीट की। जिसमें परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। उक्त घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने कोलारस थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है। परिवार के सदस्य नाजीब-उर-रहमान पुत्र शफी-उर-रहमान ने बताया कि हम दो कारों में सवार होकर जम्मू-कश्मीर से अमरावती लौट रहे थे। रास्ते मे रविवार शाम करीब 7:30 बजे हमारी गाड़ियां शिवपुरी जिले के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर रुकी जहां टोल बैरियर पर हमारा टोल टैक्स फास्टैग से कट गया था।
टोलकर्मियों ने कहा कि टोल टैक्स नही कटा है आपका फास्टैग का बैलेंस खत्म हो गया है। हमने कहा हमारे फास्टैग में बैलेंस है। इस पर वहां मौजूद टोल कर्मियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।जिसके बाद हमने कार से उतरकर टोलकर्मियों को गाली देने से मना किया तो उनके दूसरे साथी वहां आ गए और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। कार में सवार छोटी बच्चियों ने रोकने का प्रयास किया तो एक टोलकर्मी ने बच्ची के सिर पर लोहे का पाइप मार दिया। उसके सिर से खून बहने लगा। हमारे बच्चे मारपीट का वीडियो बनाने लगे तो टोलकर्मियों ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। वहां से हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित पक्ष ने कोलारस थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में आरोपियों के नाम अवधेश धाकड़, शेरा गोस्वामी, शिवम भार्गव, सत्येंद्र रघुवंशी, मोहन रघुवंशी और मुनेश धाकड़ हैं।