शिवपुरी

पुलिस ने 1000 लीटर लहान और 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त कर दो आरोपियो विरुद्ध मामला दर्ज किया

शिवपुरी। खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नदनवारा मे खेत मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव बनाई जा रही है। उक्त सूचना तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और 1000 लीटर लहान और 70 लीटर कच्ची शराब वरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सूचना के आधार पर थाना खनियाधाना पुलिस मय फोर्स के नदनवारा का हार मुन्शी चौहान के खेत पर पहुचे तो मौके पर 5 ड्रम प्रत्येक ड्रम मे 200- 200 लीटर कुल 1000 लीटर लहान (गुड़ व महुआ ) होना पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया व दो प्लास्टिक की कट्टियो मे कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व शराब उतारने के पांच प्लास्टिक के ड्रम, एक लोहे के ड्रम व एक एल्यूमीनियम की हाडी कुल कीमती 18000 रुपये का होना पाया गया।

मौके से आरोपीगण संजू पुत्र मुन्शी उर्फ सरदार सिह चौहान और सरदार सिह उर्फ मुन्शी चौहान निवासीगण ग्राम नदनवारा थाना खनियाधाना मौके से भाग गये, जिन्हे पकडने का काफी प्रयास किया गया उक्त आरोपीगणो के विरूध्द अपराध क्र. 668/2022 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय प्र.आर. 324 राजकुमार सेगर , आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 671 रवि वाथम , आर. 621 बनवारी भिलाला , मय आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर के महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!