शिवपुरी

पुलिस ने लूट का खुलासा कर तीन आरोपी गिरफ्तार किए, लूट का माल बरामद- Shivpuri News

शिवपुरी। बीते एक माह पूर्व 15 नवम्बर की रात्रि करीब 10:15 बजे फरियादी सुनील वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा उम्र 27 निवासी बगवासा हाल निवासी शिव कालोनी, अपने घर से पोहरी चौराहे तरफ पैदल जा रहा था, तभी दो लड़के उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल नगद 19000 रुपये व हाथ मे पहना चांदी का कडा छीन कर भाग गए।

घटना की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रं. 849/22 धारा 392 भादवि 11/13 डकैती अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। चूकिं घटना शहर के बीचों बीच घटित हुई थी इस पर से पुलिस अधीक्षक राजेश सिह चन्देल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बनाकर अपराध के खुलासा कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए।

इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कोतवाली के उनि दीपक पालिया एवं उनि. सुमित शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने शहर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला एवं घटना से जुडे हल पहलू को बारीकी से जांच करने पर पुलिस टीम ने घटना मे शामिल तीन युवकों को आज दिनांक को गिरफ्तार किया है एवं घटना मे लूटा हुआ मोबाईल व चांदी का कडा बरामद किया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे उनि दीपक पालिया, उनि. सुमित शर्मा, का.प्रआर. 142 नरेश यादव, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 431 सलमान खान, आर. 978 टिंकू सिह, आर. 528 महेनद्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!