शिवपुरी

पुलिस ने कार्यवाही कर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद- Shivpuri News

शिवपुरी। थाना दिनारा पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 52 /23 धारा 379 आईपीसी का कायम कर फरियादी की चोरी गई हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल MP33 MC 5034 की तलाश की, थाना दिनारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी और मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की।

तभी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दबरा में आरोपी और चोरी की मोटरसाइकिल है जिस पर आरोपी शाहरुख खान पुत्र शकूर खान उम्र 21 साल निवासी आशेर थाना उन्नाव जिला दतिया हाल निवास केला फैक्ट्री के पीछे सेवड़ा चुंगी दतिया के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल एमपी 33 एमसी 50 34 स्प्लेंडर को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ पर करेरा से होंडा एजेंसी के पास से मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया जिसे करेरा पुलिस द्वारा उपस्थित आकर करेरा के अपराध क्रमांक 597/22 धारा 379 आईपीसी के मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स MP33 MH 2105 आरोपी कब्जे से जप्त की गई है थाना दिनारा के अपराध क्रमांक 52/23 धारा 379 आईपीसी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आरोपी के कब्जे से जप्त की गई है अन्य अपराधों पूछताछ जारी है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ए एसआई विनोद गौतम प्रधान आरक्षक दीपक उपाध्याय प्रधान आरक्षक मृत्युंजय गौतम आरक्षक रमाशंकर माजी आरक्षक पीकेस राहुल आरक्षक मनोज यादव सैनिक धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!