पुलिस को गड्ढा खोदकर लाश दफनाने की सूचना मिली, खोदकर देखा तो निकला कुत्ते का शव।

जबलपुर। जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पुलिस को सूचना मिली कि व्हीकल फैक्ट्री के सामने दुर्गा पंडाल के पास दो लोगों द्वारा लाश दफनाई गई है। सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। तहसीलदार के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गड्ढा खोदकर देखा तो उसमें कुत्ते का शव मिला।
रांझी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सूचना किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि विकल्प फैक्ट्री गेट के सामने दुर्गा पंडाल के बाजू में रात में दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर गड्ढा खोदकर किसी को दफना रहे थे। सूचना के बाद टीआई सहदेव राम साहू, तहसीलदार एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मौके पर लोगों की अच्छी भीड़ एकत्रित हो गई थी साथ ही फैक्ट्री के कर्मचारी भी आ गए थे। पुलिस ने तहसीलदार की उपस्थिति में मौके पर पहुंच कर जवानों के सामने जब गड्ढे को खुदवाया तो गड्ढे के अंदर मृत कुत्ते का शव मिला, जिसके बाद फैक्ट्री के कर्मचारी जवान एवं पुलिस ने राहत की सांस ली।