शिवपुरी
पुरनखेड़ी टोल प्लाजा पर यात्रियों को टोल दरों में मिलेगी राहत, नई दरें आज रात 12 बजे से लागू
शिवपुरी। लागू नई दरों के अनुसार
कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों के लिए टोल अब 160 रुपए से घटकर 155 रुपए हो गया है।
एलसीवी और मिनी बस के लिए टोल 255 रुपए से घटकर 250 रुपए कर दिया गया है।
ट्रक और बस (2 एक्सल) का टोल 535 रुपए से घटकर 520 रुपए निर्धारित किया गया है। तीन एक्सल वाले वाहनों के लिए टोल 585 रुपए से घटकर 565 रुपए होगा।
चार से छह एक्सल (MAV) वाले वाहनों का टोल 840 रुपए से घटकर 815 रुपए कर दिया गया है।, सात या उससे अधिक एक्सल के लिए टोल 1025 रुपए से घटकर 995 रुपए होगा।
रिटर्न जर्नी और मासिक पास की दरों में भी मामूली कमी की गई है।