शिवपुरी

पिता का आरोप: फीस जमा नहीं करने पर बच्ची को स्कूल से निकाला, स्कूल के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। जनसुनवाई में अपना आवेदन लेकर पहुंचे पिता ने स्कूल संचालक के खिलाफ आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को फीस जमा न करने के चलते स्कूल से निकाल दिया गया ,जबकि बेटी के कुछ ही दिन में फाइनल एग्जाम हैं। पिता की मांग है कि मेरी बच्ची के भविष्य से खिलबाड़ करने वाले स्कूल के विरुद्ध प्रशासन उचित कार्यवाही करे।

जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता हरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि रूपाली गौतम पत्नी शिवकुमार गौतम द्वारा संचालित निजी स्कूल फर्स्ट क्राई में मेरी बेटी पिछले दो साल से अध्ययनरत थी। दिनांक 25 जनवरी को मेरी पत्नी के मोबाइल नम्बर पर स्कूल की सेंटर हेड का फोन आया कि आप अपनी बेटी श्रेष्टी की फीस जमा करा दें। मेरे द्वारा सेंटर हेड को बताया गया कि मैं कुछ दिन में जमा करवा दूंगा में आपके संचालक शिवकुमार गौतम से 20 लाख रुपए लेने हैं यह जैसे ही दे देंगे मैं आपकी फीस जमा कर दूंगा।

इसके बाबजूद स्कूल की संचालक श्रीमती पाली गौतम द्वारा मेरी बेटी को 25 जनवरी के दिन एक तरफा स्कूल से निष्कासित कर देने का निर्णय लिया गया। बेटी को अगले दिन 26 जनवरी के समारोह में भाग लेना था लेकिन उसे कार्यक्रम के बीच में ही डांट कर चुप चाप बैठा दिया गया और कहा गया कि तुम गंदी लड़की हो और तुम्हारे मम्मी, पापा भी बहुत गंदे हैं आज के बाद तुम कभी स्कूल नहीं आओगी स्कूल से निकासित किये जाने के कारण मेरी बेटी के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पडा और वह स्कूल नहीं जा पाने का सुनकर दिन भर रोती रही और बीमार हो गई। उसके उपचार के प्रमाण आवेदन के साथ सलंग्न हैं।

बताया कि स्कूल द्वारा मेरी पत्नि के मोबाईल पर एक व्हाट्सएप मैसेज 26 जनवरी को दोपहर 2.59 बजे सेंटर हेड की तरफ से भेजा गया कि आपके द्वारा हमारे स्कूल की महिला स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है इसलिए आपकी बेटी को निष्कासित किया जा रहा है।  श्रीमान मेरे द्वारा कभी भी स्कूल के स्टाफ से किसी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं किया गया। मैं कभी स्कूल में अन्दर नहीं गया। इस तथ्य की जांच स्कूल के सीसीटीवी कैमरों से की जा सकती है। पिता हरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि प्रशासन स्कूल के खिलाफ उचित कार्यवाही कर मेरी बच्ची को न्याय दिलाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!