पिछोर विधानसभा में जनता को आभार देने पहुँचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर में मतदाता अभिनंदन सभा कार्यक्रम में पहुंचकर आमजन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों द्वारा भी केंद्रीय मंत्री भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने जनता का अभिवादन स्वीकार कर उपस्थित जन को सम्बोधित किया।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लोकसभा में प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि मेरी चार प्राथमिकता है। जिसमें पहली अशोकनगर, गुना और शिवपुरी क्षेत्र से माफियाओं को भगाना। दूसरी प्राथमिकता केंद्र सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ क्षेत्र की जनता को दिलाना। तीसरी प्राथमिकता क्षेत्र में अधोसंरचना की सभी ज़रूरतें चाहे सड़क, पुल या बिजली का फ़ीडर सभी का निर्माण कराना। चौथी प्राथमिकता युवा शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र की युवा ऊर्जा को बेहतर शिक्षा व रोज़गार के मौक़े प्रदान कराना।
इस मौके पर पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछोर को जिला बनाने तथा बेरोजगार नवयुवको के लिए रोजगार के भरसक प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कहा कि पिछोर विधानसभा को इन पांच सालों में नंबर एक विधानसभा बनाना है।
इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम एवं प्रहलाद यादव द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार पंसारी द्वारा किया गया। इस मौके पर भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला महामंत्री सोनू विरथरे, पूर्व विधायक भैया साहब लोधी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पडेरिया आदि उपस्थित थे।