शिवपुरी

पानी भरने गई 17 वर्षीय किशोरी की कुएं में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी- Shivpuri News

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के बरोद रोड़ घाटी के नीचे स्थित एक कुएं पर पानी भरने गई 17 वर्षीय किशोरी की पैर फिसलकर कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में लोहे का कांटा डालकर किशोरी के शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतिका के बड़े भाई गौरव शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन साधना पुत्री दिनेश शर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी बैराड़ सुबह 10 बजे घर से कुएं पर पानी भरने गई थी जब काफी समय तक साधना कुएं से पानी भर कर वापस घर नहीं लौटी। तो उसका छोटा भाई कृष्णा उसे देखने कुएं पर पहुंचा तो उसने देखा कुएं पर उसकी बहन की चप्पल और गगरी रखी हुई है। यह देखकर उसने आसपास मौजूद लोगों को और बुलाया और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किशोरी के शव को कुएं से निकलवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!