पहले महिला से पैसे उधार लिए फिर देने के लिए बुलाया और दुष्कर्म किया, मामला दर्ज- Shivpuri News

शिवपुरी। फिजिकल थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और पिछले कुछ सालों में बार बार बदनाम करने के डर से महिला से करीब 30 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला मनीराम भार्गव ने पांच वर्ष पहले उससे 2 लाख रुपये उधार लिए थे। इसके बाद उसने जरूरत पढ़ने पर एक लाख रुपये और उधार लिए। घटना 27 सितम्बर 2017 की है जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो युवक ने उसे मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया।
युवक घर पर अकेला था। युवक ने मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने अपने पैसे मांगे तो बोला अगर अब पैसे मांगे तो तुझे बदनाम कर दूंगा। उस दिन के बाद से युवक महिला को ब्लैकमेल कर रुपये मांगने लगा और इस प्रकार अभी तक उसने महिला से 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। घर से इतने पैसे गायब होने की जानकारी महिला के पति और परिजन को लगी तब महिला ने स्वजन को पूरा मामला बता दिया। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।