पहले अवैध संबंध बनाए फिर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया, युवक ने गटका जहर

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लुधावली निवासी एक युवक ने 2 युवतियों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लुधावली निवासी जीतू पाल पेशे से ड्राइवर है। जीतू पाल ने बताया कि लुधावली में ही रहने वाली एक युवती अपने घर पर अवैध रूप से शराब बेचती है और लड़कियां भी उपलब्ध करवाती है। कुछ महीना पहले की बात है जब वह उसके यहां शराब खरीदने गया, तब युवती ने उसे एक अन्य युवती से मिलवाया। इसके बाद दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और साथ में रात बिताई। इस दौरान पहले वाली युवती ने दोनों का अश्लील वीडियो बना लिया।
युवक का आरोप है कि वीडियो बनाने वाली युवती ने उसे अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर उससे करीब 45 हजार रुपये की ले लिए। इसके अलावा दूसरी युवती भी उस पर इस बात का दबाब बनाने लगी कि वह उसके साथ शादी कर ले, लेकिन जब जीतू ने शादी करने से मना कर दिया तो उसने खुद का हाथ काट लिया और मरने की धमकी देने लगी। दोनो की प्रताड़ना से परेशान होकर रविवार सुबह युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
युवतियों ने भी दर्ज कराई शिकायत
देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि इस मामले में दोनों युवतियों ने भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की हैं। दूसरी युवती का कहना है कि जीतू ने उसे डेढ़ माह अपने साथ रखा और शादी करने का झांसा दिया था। जीतू की बहन उसे अपने साथ ग्वालियर से लेकर आई थी। वहीं पहली युवती ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है कि जीतू ने उसे फोन करके गालियां दीं हैं। हम दोनों पक्षों की शिकायत और जीतू पाल द्वारा दर्ज दिए गए बयानों की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।