पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, गुप्तांग काटकर लाश कुए में फेंकी, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

शिवपुरी। रन्नौद पुलिस ने ग्राम अकोदा में कुए में मिली एक युवक की लाश के मामले का खुलासा कर दिया है। पत्नी ने ही अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बीते शनिवार सुबह अकोदा के मनीराम आदिवासी का शव कुएं में मिला था। किसी ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फैक दिया था। मृतक के शरीर पर कई निशान व गुप्तांग कटा हुआ मिला था। रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने जब गहनता से पड़ताल करते हुए संदेही मनीराम की पत्नी जानकी से सख्ती से पूछताछ की तो जानकी ने बताया कि उसके गांव के ही मोनू लोधी से प्रेम संबंध थे। जब हम आपस में मिलते थे तो उसका पति मनीराम उनको रोकता-टोकता था और आए दिन मेरे साथ मारपीट भी करता था।
इसी कारण से जानकी व उसके प्रेमी मोनू ने मनीराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची और शुक्रवार की रात मोनू ने मनीराम को गांव में ही शराब पीने के लिए बुलाया। यहां पर मोनू व उसके साथी राजू कलावत ने मनीराम को ज्यादा शराब पिलवाई। बाद में दोनो ने मनीराज का गला दबा दिया और तलवार से शरीर पर प्रहार किए। इतना ही नहीं मनीराम के गुप्तांग को भी इन लोगों ने काट दिया। इसके बाद मामले को छिपाने के उद्देश्य से मनीराम के शव को कुएं में फेंक दिया था।