पत्नी ने पति को लात घूसों से पीटा, दांत से काटा, प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, अस्पताल मे भर्ती

मुरैना। खबर शहर के बालचीनी थाना अंतर्गत आने वाले बांसी इलाके की है, जहां बीते रोज पत्नी ने पति को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ा। पत्नी ने पति की लात घूसों से मारपीट की और उसे जगह-जगह दांत से काट लिया।
घटना मुरैना के बांसी इलाके की है। यहां रहने वाले रघुराज कुशवाह उम्र 26 साल और उसकी पत्नी राजकुमारी उम्र 23 साल मे किसी बात को लेकर बीते रोज झगड़ा हो गया। पहले तो दोनो के बीच कहासुनी हुई, इसी बीच पति रघुराज ने पत्नी मे चांटा मार दिया।
इस बात से नाराज पत्नी ने गुस्से मे पति पर हमला बोल दिया और उसकी जमकर लात घूंसे से मारपीट की और उसके शरीर पर जगह-जगह दांत से काट लिया। पत्नी ने मारपीट मे युवक के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर दिया। मारपीट से घायल युवक के कराहने की आवाज जब उसके माता पिता ने सुनी तब उन्होंने युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।
युवक के पिता कल्याण सिंह ने बताया कि हम और बेटा-बहू घर में साथ मे ही रहते हैं। बेटे के चीखने की आवाज सुनी तो मैं और उसकी मां कमरे की तरफ आए। बहू को पकड़कर शांत कराया। बेटा दर्द से तड़प रहा था। हम तुरंत उसे रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
युवके के पिता का कहना है कि बेटे-बहु के बीच ऐसे झगड़े अक्सर होते रहते हैं। हम यह सोचकर शांत रह जाते थे कि पति-पत्नि के बीच की बात है। लेेकिन आज तो हद हो गई अब इसकी शिकायत हम पुलिस मे करेंगे।