शिवपुरी

पति 50 हजार में बेचने की देता है धमकी, ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर SP से की शिकायत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कारई निवासी महिला ने एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके ससुरालीजन उसे परेशान करते थे, पति शराब पीकर मारपीट करता था और घर पर दोस्तों को लाकर शराब पीता था। मना करने पर मारपीट करता था और मायके से दहेज लाने की बात कहता था। दहेज लाने से मना करने पर उसे 50 हजार में बेचने की धमकी देता था।

पीड़िता रूपा का विवाह 7 वर्ष पूर्व सौरभ पुत्र राजू कुशवाह निवासी गणेशपुरा थाना म्याना के साथ हुआ था जिसमें परिवार ने अपनी सामर्थ अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के कुछ समय तक तो ससुरालीजनो ने ठीक से रखा। फिर प्रार्थिया से सास, पति व देवर द्वारा यह कह कर ताने मारे जाने लगे कि तेरे मां बाप ने शादी मे हमे दहेज नही दिया है। अपने घरवालों से दहेज मे एक लाख रूपये दिला।

जब पीड़िता कहती थी कि मेरे माता पिता गरीब है वह नही दे सकते तो सास, देवर व पति द्वारा गंदी गालियां दी जाती व भूखा प्यासा रखा जाता और मारपीट की जाती। पीड़िता का आरोप है कि दहेज देने से मना करने पर पति उसे 50 हजार में बेचने की धमकी देता था।

पति सौरभ अपने दोस्तो को आये दिन घर लेकर आ जाता और घर में शराब पीता व उन्हे पिलाता और रूपा को परेशान करता वह समझाती तो सास व देवर व पति द्वारा एक राय होकर उसकी मारपीट करते। पति द्वारा जब मारपीट कर मायके छोड़ा गया तो पीड़िता ने अपने परिवार वालो को सारी बात बताई तो परिवार वालों व रिश्तेदारों ने समझाया तो उसे ले जाते।

कुछ दिन साथ रखते और पुनः पैसो की मांग करते एवं न देने की कहने पर मारपीट करते और उसे मायके छोड़ देते तथा कहते कि हमारे यहां आएगी तो जान से मार देंगे। ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपने मायके में रह रही है और उसका कहना है ससुरालियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!