पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनीपुरा में निवासरत एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पति अरुण शर्मा उर्फ भूरा शर्मा उम्र 40 साल निवासी सोनिपुरा गुरुवार दोपहर पत्नी रचना शर्मा उम्र 38 साल के साथ खेत पर गया था। वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पहले तो पति ने पत्नी की मारपीट कर दी और इसके बाद वहां पड़ी कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर दिया। रचना ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि अरुण और रचना की शादी को करीब 20 साल हो गए थे। इसके बाद भी दोनों के बच्चे नहीं हुए हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन दोनों के बीच किसी न किसी बात पर कहा- सुनी होती रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।