पति को छोडकर ड्राइवर के साथ भागी, ड्राइवर ने छोड़ा तो गटका जहर, पति ने अस्पताल मे कराया भर्ती।

शिवपुरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोहरी बस स्टैंड के पास अपने प्रेमी के साथ रहने वाली युवती ने बीते रोज इल्ली मारने की दवा पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। जिसकी सूचना मिलने पर महिला के पहले पति ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार महिला का कुछ वर्ष पहले लुधावली निवासी युवक के साथ विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही दोनो के रिश्ते सही नही चल रहे थे। तभी महिला राजकुमार के संपर्क में आई जो कि पेशे से ड्राइवर था। राजकुमार ने उसे झूठे सपने दिखाए, जिसके प्यार मे पडकर महिला 10 साल पहले उसके साथ भाग गई थी। तब से महिला उसके साथ रह रही थी।
10 साल बाद अब राजकुमार का कहना है कि उसके घर वाले बोल रहे हैं कि महिला हमारे समाज कि नही है इसे हम नहीं रख सकते। बीते रोज राजकुमार अपने मित्र के साथ आया और महिला का ग्रहस्थी का सामान ले गया और महिला को इल्ली मारने की दवा देकर बोला कि अब तुझे मरना है तो मर जा मुझे तुझसे कोई मतलब नही। जिसके बाद महिला ने दवाई खा ली। जहर खाने की सूचना मिलने पर महिला के पहले पति ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।