निर्दयी पिता ने पहले ढाई साल के बेटे को सरिए से पीटा फिर दीवान पलंग के अंदर बंद कर दिया, दम घुटने से मौत

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनियर में एक निर्दयी पिता ने ढाई साल के सौतेले बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी। बेटे को पहले उसने सरिए से पीटा। इसके बाद उसे दीवान पलंग के अंदर बंद कर दिया। बच्चा कई घंटों तक दिवान के अंदर बंद रहा और आवाज लगाता रहा लेकिल निर्दयी बाप को तब भी उस पर रहम नही आया। करीब 20 घंटे बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बच्चे को दीवान से निकाला तब तक उसकी दम घुटने से मौत हो चुकी थी। इसी बीच बच्चे की मां उसे बचाने आई तो उसे कमरे मे बंद कर दिया था।
जानकारी के अनुसार मनीयर में रहने वाला लखन कुचबंदिया अपनी दो पत्नी दीपा, रानी और 4 बच्चों के साथ रहता था। मृतक बच्चे की मां रानी ने बताया कि मंगलवार को लखन अपने दोस्त रवि और टक्के के साथ शराब पी रहा था और उसका बेटा जस्सी वहीं खेल रहा था। लखन के दोस्तों ने उससे कहा कि एक दिन तेरा बेटा जस्सी ही तेरी हत्या करेगा। इस बात पर आग बबूला होकर लखन ने बेटे को सरिए से पीटना शुरू कर दिया।
जब दीपा और रानी ने इसका विरोध किया तो उसने उन दोनों के साथ भी मारपीट की। दोनों बेटे की जान की गुहार लगाती रहीं लेकिन वह नहीं माना। मारपीट के कारण दोनों बेहोश हो गईं तो लखन ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया। मारपीट करने के बाद बेटे जस्सी को पास वाले कमरे में रखे दीवान के बॉक्स के अंदर बंद कर दिया। पति ने जस्सी से नहीं मिलने दिया और न ही कमरे का दरवाजा खोला।
दिनभर वह कमरे में बंद रहीं। बेटा रात से लेकर दोपहर तक रोता रहा। दोपहर बाद बेटे के रोने की आवाज आना बंद हो गई। दोनों कमरे से आवाज लगाती रहीं लेकिन कोई नहीं आया। दोपहर बाद पड़ोसियों ने आवाज सुनी तो वे घर पहुंचे। उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने की सूचना पाकर लखन भाग गया। बुधवार रात पुलिस मौके पर पहुंची। जब दीवान का बक्सा खोला तो बेटे जस्सी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिता अभी फरार है।