नितिन शर्मा हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी के अवैध संबंध बने मौत का कारण, पत्नी और भांजे ने मिलकर की थी नितिन की हत्या

शिवपुरी। बीते 6 मई को थाना फिजीकल पुलिस को सूचना मिली कि करबला पुल के नीचे अज्ञात पुरूष उम्र करीब 35 साल का शव पड़ा है तथा मृतक के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोटे है एवं शरीर पर जगह जगह चोटे है जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है उसकी किसी अज्ञात आरोपी ने अन्य स्थान पर हत्या कर उसकी पहचान को छुपाने के लिये यहां लाकर फेंक दिया है जिसकी शिनाख्त कराई गई तो शव नितिन पुत्र स्व. सुधीर शर्मा उम्र 36 साल निवासी अवध अस्पताल के सामने फिजीकल जिला शिवपुरी का रहने वाला पाया जिसकी उसी पत्नी साधना शर्मा की रिपोर्ट पर से अप.क. 115/24 धारा 302, 201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी की तलाश हेतु शिवपुरी शहर के सीसीटीव्ही फुटेज निकाल कर जांच की गई तथा संदेहियों की सायबर सेल शिवपुरी से सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन किया गया तभी पुलिस को सूचना मिली कि उसकी पत्नी के उसके रिश्ते में लगने वाले भानजे से नाजायज संबंध है तथा वह घटना वाले दिनांक व उसके अंतिम सरकार में भी नहीं आया था तब पुलिस के द्वारा नितिन के भानजे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो वह पहले तो घटना से इनकार करता रहा उसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह मृतक की पत्नी साधना से पिछले एक साल से प्रेम करता है तथा उससे उसके नाजायज संबंध हो गये थे जिसके बारे में उसके पति नितिन को करीब 2 माह पहले शक हो गया था और नितिन ने उससे झगडा कर घर से भगा दिया था।
तभी से प्रेमी उससे रंजिश रखने लगा था और वह मृतक की पत्नी से नाजायज संबंध रखना चाहता था लेकिन साधना से मिलने में उसे समस्या होने लगी थी। उसने प्रेमिका साधना से मिलकर नितिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दिनाक 04 एवं 05 की दरम्यानी रात में पूर्व में बनाई गई योजना अनुसार मृतक की पत्नि घर के दरवाजे की कुंडी खोलकर सो गई थी और रात करीब 1 बजे उसका प्रेमी डॉन उर्फ शिवम शर्मा एवं दोस्त सत्यम शर्मा दोनों निवासी ग्वालियर अन्य विशाल राय एवं लल्लू कुशवाह निवासी दतिया ऑटो में सवार होकर मृतक के घर आए जहां पहले से दरवाजा खुला मिला और घर के अंदर जाकर सबसे पहले सत्यम शर्मा ने कुल्हाड़ी से मारा फिर शिवम शर्मा ने साफी से नितिन का गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी पहचान को छुपाने के लिये अदरक कूटने वाली ओखली से नितिन के शरीर में सिर व चेहरे तथा अन्य जगह मारा जिससे उसे कोई पहचान नहीं सके फिर लल्लू कुशवाह शव को ऑटो में रखकर करबला पुल के नीचे फेंककर भाग गए थे।