निजी स्कूलों द्वारा फीस, पुस्तक या अन्य सामग्री खरीदने के लिए बाध्य किया जाता है तो इन नंबरों पर करें शिकायत, पढ़ें ख़बर
शिवपुरी। सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि निजी विद्यालयों को पुस्तके एवं अन्य सामग्री / फीस आदि के संबंध में समय-समय घर निर्देश प्रसारित किये गये परन्तु विभिन्न संगठनों / माध्यमों द्वारा अवगत कराया गया है कि कतिपय निजी विद्यालयों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। अतः सीबी.एस.सी. एवं आई.सी.एस.सी. एवं अन्य बोर्ड के द्वारा संचालित निजी विधालयों के प्रबंधक / संचालकों के बिरूद्ध पुस्तक, स्टेशनरी, यूनीफॉर्म एवं अन्य सामाग्री का कय हेतु बाध्य करने, स्कूल फीस संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत निराकरण हेतु निम्नानुसार कट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिस पर कोई भी अभिभावक / पालक/अन्य हितकारी ई-मेल / व्हाट्सअप / लिखित शिकायत कंट्रोल रूम पर दर्ज करा सकते है एवं शिक्षकों द्वारा कोचिंग / प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने संबंधी शिकायते भी दर्ज करा सकते है।