
शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत बदरवास मे बीती रात एक नाबालिग लड़की ने अपने ही घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मुस्कान जाटव उम्र 16 साल निवासी बदरवास ने बीती रात अपने ही घर पर चूहे मारने की दवा खा ली। इसकी सूचना घरवालों को उस समय लगी जब पिता अपने खेत से आया और देखा की मुस्कान उल्टी कर रही है और पास मे चूहा मारने की दवा की खाली पैकेट पड़ी हुई थी।
जिसके बाद पिता ने बेटी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। पिता का कहना है कि खेत पर सोयाबीन की फसल कट रही है इसलिए मैं तो खेत पर था। घर पर बडी बेटी मुस्कान और इसके दो छोटे भाई, बहन थे। अब इसने किस कारण से चूहा मारने की दवा खा ली इसका मुझे नहीं पता।