नाबालिग छात्रा के साथ मोबाइल शॉप संचालन ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। नाबालिग छात्रा को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा मोबाइल शॉप पर रिचार्ज कराने गई तो शॉप संचालक ने उसका नंबर ले लिया। कुछ दिनों तक बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। 23 सितंबर को छात्रा बाजार जा रही थी, तो उसका दोस्त रास्ते में मिला। उसने बाजार के बहाने छात्रा को लिफ्ट दी। लेकिन बाजार न ले जाते हुए होटल लेकर पहुंचा।
होटल में ले जाकर पहले आरोपी ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और छात्रा को धमकाया कि किसी को कुछ बताया तो उसकी छोटी बहन के साथ भी ऐसा ही करेगा। इस डर से छात्रा चुप रही। रविवार को छात्रा ने मां को पूरी बात बताई। जिसके बाद मां ने बेटी साथ पहुंचकर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कंपू निवासी 14 वर्षीय नाबालिग एक शासकीय स्कूल में 9वीं की छात्रा है। छात्रा अक्सर कंपू रोड़ पर स्थित मोबाइल शॉप पर रिचार्ज कराती थी। शॉप ऑनर ने मोबाइल रिचार्ज करते समय छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया। छात्रा को कॉल करने लगा। कुछ दिन बातचीत कर शॉप संचालक ने नाबालिग छात्रा को दोस्ती और फिर प्यार के जाल में फंसा लिया।