नाबालिग के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपी का मुस्लिम समाज ने किया बहिष्कार, शहर काजी ने कहा कड़ी से कड़ी सजा मिले

शिवपुरी। कोतवाली थाना अंतर्गत विवेकानंद कालोनी क्षेत्र में एक मासूम छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में गुरुवार को शहर काजी वलीउद्दीन सिद्दीकी ने दिलशाद पुत्र बाबू खान निवासी फिजीकल रोड द्वारा किए गए कृत्य की पूरे मुस्लिम समाज की तरफ से घोर निंदा की है।
उनका कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अपराध करने वाला किसी भी जाति का हो उसे किसी भी समाज को स्वीकार नहीं करना चाहिए। इस मामले की हम कड़ी आलोचना करते हैं, साथ ही हम पुलिस अधीक्षक से यह अपील करते हैं, समाज की बहन बेटियों पर बुरी निगाह डालने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कोई भी अपराधी इस तरह के अपराध करने से डरे।
शहर काजी के अनुसार अपराधी सिर्फ अपराधी होता है उसका कोई धर्म नहीं होता। मुस्लिम समाज उक्त आरोपी के पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करता है। शिवपुरी में कोई भी मुस्लिम परिवार इस अपराधी के परिवार को अपने यहां किसी भी प्रकार के कार्यकर्मों में नहीं बुलाएगा, न ही कोई व्यवहार रखेगा।