राष्ट्रीय
नही रहे उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव

गुरुग्राम। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ समय से किडनी इंफेक्शन से जूझ रहे थे। बीती रात उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह के निधन की सूचना अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी।