शिवपुरी

नवविवाहिता ने अपने घर मे लगाई फांसी, मौत, 4 माह पहले हुई थी शादी

शिवपुरी। ख़बर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है यहां सियागार्डन के पास एक 20 वर्षीय महिला ने रविवार की फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अंजना रावत उम्र 20 साल निवासी ग्राम ईटमा की शादी 4 माह पहले शहर के सिया गार्डन के पास रहने वाले राघवेन्द्र रावत के साथ दिनांक 4 मार्च 2024 को हुई थी। राघवेन्द्र रावत पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पदस्थ है।

राघवेन्द्र रावत ने बताया कि रविवार की रात उसने पत्नी सहित अपने परिवार के साथ खाना खाया था। इसके बाद अंजना पहली मंजिल पर अपने कमरे में चली गई थी। वह नीचे ही माता-पिता और बहन के साथ बैठकर बातें करता रहा। रात 12 बजकर 20 मिनट पर जब वह अपने कमरे में पंहुचा तो दरवाजे की कुंदी अंदर से लगी हुई थी। उसने कई बार आवाज लगाई जब गेट नहीं खुला, तब गेट तो तोड़ना पड़ा। कमरे के अंदर देखा तो साड़ी के फंदे से अंजना का शव लटका हुआ था। जिसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!