शिवपुरी

नवरात्रि में ग्राम बलारपुर में माता मंदिर पर लगेगा धार्मिक मेला, DJ पर प्रतिबंध, यह रहेगी व्यवस्था

शिवपुरी। शिवपुरी विकासखंड के ग्राम बलारपुर में प्राचीन माता मंदिर है, जहां नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। शिवपुरी जिले सहित आसपास के जिले से यहां पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु आते हैं। जिसके कारण भीड़भाड़ हो जाती है। नवरात्रि में माता मंदिर पर धार्मिक मेले के आयोजन में सभी व्यवस्थाएं ठीक रहे, इस उद्देश्य से प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की गई।

बलारपुर माता मंदिर माधव नेशनल पार्क एरिया में स्थित है जिसके कारण वहां की कुछ सीमाएं हैं। नेशनल पार्क के विभिन्न गतिविधियों को लेकर नियम है। इसलिए नवरात्रि में आयोजित मेले के दौरान इसी को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन किया जाए और सभी व्यवस्थाएं भी ठीक रहे। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मंदिर प्रबंधन द्वारा भी लोगों से यह अपील की गई है कि सभी नियमों का पालन करें। डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा, इसका ध्यान रखा जाए।

इसके अलावा नगर पालिका सीएमओ को साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था फायरफाइटर उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं। जनपद सीईओ शिवपुरी द्वारा पार्किंग स्थल, मंदिर के पास वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर रखवाने के निर्देश दिए हैं। मंदिर के पास पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। करई गांव के गेट से प्रवेश रहेगा। आवागमन के लिए आने-जाने के लिए व्यवस्था की गई है। भरकुली की ओर से रास्ता खोला जाएगा। शांतिपूर्ण तरीके से सभी की आस्था को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन हो। कोई भी अव्यवस्था ना हो सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था ठीक रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!