नपा अध्यक्ष ने थीम रोड़ पर पार्किंग और स्वच्छता का किया निरीक्षण, दुकानदारों को दी समझाइश
शिवपुरी। थीम रोड़ के दोनो ओर दुकानदारों के बाहर लगने वाली गाडियों की लम्बी लाइनें जो कि फुटपाथ के बाद सड़कों तक आ जाती हैं जिससे ट्राफिक वाधित होता है। साथ ही कुछ दुकानदारों ने दुकान के बाहर स्थित फुटपाथ पर ही कब्जा कर लिया है। ठेला वाले भी अव्यवस्थित तरीके के कहीं भी अपना ठेला लगा लेते हैं। इन सभी समस्याओं का जायजा लेने आज नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सीएमओ शैलश अवस्थी सहित नगर पालिका पार्षद और कर्मचारी सड़कों पर उतरे।
आज नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने थीम रोड़ पर के दोनो ओर स्थित फुटपाथ का निरीक्षण किया और दुकानदारों को समझाइश दी कि आप अपने दुकान के बाहर पार्किंग को व्यवस्थित करें जिससे की वाहन रोड़ तक नही आए। साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए साफ—सफाई रख सहयोग करने की भी अपील की। दुकानदारों को बताया कि पहले समझाइश दी जा रही है, अगर इसके बाद भी अगली बार यही सब देखने को मिला तो चालानी कार्यवाही की जाएगी।
वी मार्ट मे बेसमेंट पार्किग होने के बाबजूद भी सडकों पर की जा रही थी पार्किंग
माधव चौक पर स्थित वी मार्ट मे बेसमेंट पार्किंग की जगह पर पुराना कबाडा भरकर सड़कों पर पार्किंग की जा रही थी जिससे वहां सड़क पर जाम जैसे हालात बन रहे थे। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएओ ने वी मार्ट के मैनेजर को समझाया कि आपका जो सामान बेसमेंट मे पड़ा हुआ है उसे खाली कर वाहन पार्किंग की व्यवस्था यहीं करें, समझाने के बाद भी अगर अब सड़कों पर वाहन पार्क किए हुए नजर आए तो चालानी कार्यवाही की जाएगी।