नदी के बीच फंसे 2 ग्रामीण, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, रेस्क्यू टीम असफल, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

शिवपुरी। शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश से कूनो की सहायक शुक्ला नदी का जलस्तर बढ़ने से बकरी चराने गए 2 ग्रामीण नदी के बीच फंस गए। जिन्हें नदी का पानी कम होने के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
पोहरी के बिलौआ गांव के पास शुक्ला नदी के बीच ग्रामीण बकरियां चरा रहे थे। जिनमें विकेश कुशवाह उम्र 10 साल और हरीसिंह कुशवाह उम्र 21 साल शाम करीब 4 बजे अचानक शुक्ला नदी में वहाब तेज होने से विकेश टापू पर फंस गया। विकेश को बचाने चाचा हरीसिंह तैरकर पहुंच गया। लेकिन नदी में लगातार पानी बढ़ता चला गया। जब टापू भी डूबने लगा तो दोनों चाचा-भतीजे अपनी जान बचाने पेड़ पर चढ़ गए।
सूचना पर पोहरी एसडीएम सहित प्रशासन मौके पर पहुंचा। शिवपुरी से एसडीईआरएफ की टीम को बुलवा गया लेकिन नदी का वहाब तेज होने से रेस्क्यू संभव नहीं हो सका। शाम 7 बजे के बाद धीरे धीरे पानी का स्तर कम होने लगा और टापू भी दिखाई देने लगा। रात 8 बजे तक पानी का स्तर कम हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से रेस्क्यू कर दोनो को सुरक्षित बाहर निकाला।