मध्यप्रदेश
नई शराब नीति: प्रदेश में सभी अहाते होंगे बन्द, शिवराज कैबिनेट ने बैठक में लिया फैसला

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा कुछ समय से शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का दबाब मध्यप्रदेश की सरकार पर पड़ता दिख रहा है। इसी क्रम में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में शराब नीति पर चर्चा कर कई बदलाव किए गए।
रविवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में नई शराब नीति पर चर्चा की गई। इसमें अहम फैसले भी लिए गए। अब शराब दुकानों से शराब की बिक्री तो होगी, लेकिन वहां बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रदेश में सभी अहाते भी बंद किए जाएंगे।
इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि अब धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं, गर्ल्स स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, हॉस्टल से शराब दुकान की दूरी अब 50 मीटर के स्थान पर 100 मीटर करने का प्रस्ताव पास किया गया है।