शिवपुरी
दोस्तों के साथ नहाने गए 12 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरजापुर में तालाब में नहाते समय बालक तालाब में डूब गया। जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर 3 घण्टे की मशक्कत के बाद शव खोजा।
जानकारी के अनुसार सुरेश कुशवाह पुत्र देवेन्द्र कुशवाह उम्र 12 साल निवासी ग्राम सरजापुर आज दोपहर 12 बजे अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। दोस्तों के साथ नहाते समय बालक तालाब में डूब गया। इसकी सूचना दोस्तों ने बालक के घरवालों को दी। परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घण्टे की मशक्कत के बाद तालाब से बालक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।