देवताओं के स्थान पर बकरे की बली दी और शराब पीने लगे, मना किया तो युवक के साथ की मारपीट

शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनपुरा मे युवक के साथ परिवार के लोगों ने इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उसने देवताओं के स्थान पर शराब पीने से मना कर दिया था। मामले की शिकायत युवक ने भौंती थाने मे की जिस पर कार्यवाही नही हुई तो आज युवक ने एसपी आफिस पहुंचकर अपनी शिकायत की।
जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र कुशवाह पुत्र बद्री कुशवाह निवासी ग्राम मनपुरा ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे की बात है। फरियादी के घर के पीछे बने देवताओं के चबूतरे पर परिवार के लोग बकरे की बली देकर शराब पी रहे थे। जबकि देवताओं के चबूतरे पर शराब आदि का सेवन नही किया जाता है। फरियादी ने आरोपीयों रामसिंह, कुवरराज, रवि, बृजेश निवासी मनपुरा व उनके रिश्तेदार सोनू, अंशू व सुनील को चबूतरे पर शराब पीने से मना किया तो उक्त सभी लोग उसे मां बहन की गाली देने लगे।
फरियादी झगडा आगे ने बढे यह सोचकर वहां से अपने घर की ओर आ गया और रास्ते मे दुकान पर रूककर बीड़ी लेने लगा, तभी वहां पर उक्त सभी आरोपी एकराय होकर हाथ मे डण्डा, लाठी लेकर आये और फरियादी की मारपीट की। जिसे वहां उपस्थित रामस्वरूप परिहार और अमर सिंह लोधी ने बाचाया। जाते हुये आरोपियों ने धमकी दी कि आज बच गया किसी दिन मौका मिलने पर जान से मार देंगे।
फरियादी का कहना है कि उक्त घटना की रिपोर्ट भौंती थाने पर की तो वहां मेरे कहे अनुसार आरोपीगणों के नाम न लिख कर मात्र सोनू व अंशू के नाम लिखे हैं, तथा मेरा मेडीकल भी नहीं कराया मात्र मनपुरा अस्पताल मे पट्टी करा दी गयी। उक्त लोगो के विरूद्ध उचित धाराओ मे कायमी नही की गयी न ही उन्हें गिरफतार किया गया है। वह लोग मेरे परिवार को जान से मारने की नियत से घूम रहे है। मै किसी तरह से छुपकर अपना इलाज कराने व यहां आवेदन देने आया हूं।