दूधियों की हड़ताल खत्म, इतने बढेंगे दूध के दाम, SDM के साथ हुई बैठक में फैसला- Shivpuri News

शिवपुरी। अपनी मांग को लेकर आज से हड़ताल पे गए दूधियों ने एसडीएम के साथ हुई बैठक में भाव तय हो जाने के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। शुक्रवार को एसडीएम ने दूधियों के साथ थोक व खेरिज के भाव पर एसडीएम कार्यालय में तीन घण्टे बैठक की।
जिसमें एसडीएम गणेश जायसवाल, तहसीलदार नरेश गुप्ता, एडवोकेट विजय तिवारी, पुलिस अधिकारी सहित जन प्रतिनिधियों की अगुआई में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें थोक दूध विक्रेता प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन राजू, मोहन अग्रवाल, आनंद राठौर, कोक सिंह, पदम सिंह, राजाराम राठौर, जंडेल सिंह, मुकेश सरपंच उपस्थित थे।
थोक भाव: दूध के थोक भाव कुछ इस प्रकार निर्धारित किए गए। थोक के दाम 15 फरवरी से 31 मार्च तक 43 रुपये प्रति लीटर रहेंगे। 01 अप्रैल से 10 जुलाई तक दाम 46 रुपये प्रति लीटर रहेंगे। 11 जुलाई से दिवाली की दोज तक दाम 44 रुपये प्रति लीटर।
खेरिज भाव: इसके अलावा खेरिज में डेयरी विक्रेता अपने ग्राहकों को इस दाम पर दूध बेचेंगे। 15 फरवरी से 31 मार्च तक दाम 47 रुपये प्रति लीटर रहेंगे। 01 अप्रैल से 10 जुलाई तक दाम 50 रुपये प्रति लीटर। 11 जुलाई से दिवाली की दोज तक दाम 48 रुपये प्रति लीटर रहेंगे।